कोलकाता डाक्टर मर्डर केस
- अब संजय राॅय का होगा नार्को टेस्ट
सीबीआई को मिली अदालत की अनुमति
कोलकाता (एजेंसी)। आरजी कर अस्पताल में रेप और हत्या मामले की जांच में तेजी लाने के लिए सीबीआई ने इस बार आरोपी सिविक वालंटियर का नार्को टेस्ट कराने का फैसला किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में आवश्यक अनुमति के लिए वे पहले ही सियालदह कोर्ट में आवेदन किया था। आज अदालत ने संजय राय के नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है।
दरअसल सीबीआई इस टेस्ट के जरिए यह देखना चाहती हैं कि क्या नार्को और पॉलीग्राफ में आरोपी ने जो कहा उसमें कोई मेल है या नहीं। एजेंसी की योजना संदीप का भी नार्को कराने की है। जांच अधिकारी इस घटना में संजय की संलिप्तता के बारे में आश्वस्त होना चाहते हैं। इसके साथ ही एम्स और विशेषज्ञों की राय आने के बाद उसका विश्लेषण किया जायेगा। बताया जा रहा है कि गुरुवार को जेल में हुई लंबी पूछताछ में संजय से संदीप के रिश्ते और घटना में शामिल लोगों को लेकर कई संकेत मिले हैं।
No comments:
Post a Comment