जाकिर काॅलोनी हादसा 

पीड़ित परिवार ने इमरान मसूद से मांगी माफी:वीडियो जारी कर जताया दुख

 बोले-विरोध करने वाले हमारे परिवार से नहीं थे

मेरठ। बुधवार को  लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी में हुए मकान हादसे के पीड़ितों का वीडियो सामने आया है। मृतकों के परिजनों ने खेद व्यक्त करते हुए एक वीडियो जारी किया है।वीडियो में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के साथ उस दिन कुछ लोगों ने गलत व्यवहार किया। उसका हमें बहुत दुख है। परिजनों ने कहा कि विरोध जताने वाले हमारे परिवार के लोग नहीं थे। वो कौन थे कहां से आए हम नहीं जानते?

बता दें कि हादसे के तीसरे दिन सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। जहां कुछ लोगों ने इमरान मसूद का रास्ता रोका। उन्हें पीड़ितों से मिलने नहीं जाने दिया। इतना ही नहीं विरोधियों ने इमरान मसूद से कहा जाओ अपनी पार्टी से कोई सहायता नहीं दिला सकते तो यहां मिलने क्यों आए हो। अपनी राजनीति मत चमकाओ।हमारे दुख में शामिल होने दूर दूर से लोग हमसे मिलने आए हैं...हमारा पूरा परिवार हादसे में चला गया, जो लोग भी हमसे मिलने, हमारे यहां आए हैं हम उनके शुक्रगुजार हैं कि वो हमारे दुख में हमारे साथ हैं..लेकिन इमरान मसूद जी के साथ जो भी हुआ हम उसका खंडन करते हैं.. उनके साथ ऐसा व्यवहार करने वालों में हमारे परिवार का कोई आदमी नहीं था, हमें इस चीज का बहुत बड़ा दुख है

मेरठ के मकान हादसे में नफीसा उर्फ नफ्फो सहित उसके परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग मकान गिरने के कारण मलबे में दब गए थे। काफी मवेशी भी मर गए। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में डेयरी चलती थी।यहां पशु रहते थे। पशुओं का मलमूत्र लगातार दीवारों में रिसकर उन्हें कमजोर बना रहा था। घर ईंट, मिट्‌टी से बना था। लगातार बारिश के कारण मकान ढह गया।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts