IIMT विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा सम्मान से नवाजे गए अभियंता

अनिरुद्ध भटट्रर को यंग टैलेंट से किया सम्मानित 
 मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मीडिया संस्थान  और स्वयं मीडिया प्रोडक्शन द्वारा आयोजित समारोह में उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण करने वाले अभियंताओं को विश्वकर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे , विवि के प्रति कुलाधिपति मयंक अग्रवाल  ने दीप प्रज्वलित किया। 
 इस मौके पर  सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर सतीश चंद्र, सीपी गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, ओपी जैन, वीके गुप्ता, एससी गोविल सेवानिवृत्त निदेशक यूपीपीसीएल एवं एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ, इंजीनियर देवेन्द्र मोहन, सुधीर सिंह, कुलभूषण वार्ष्णेय आरटी मुख्य अभियंता नगर निगम मेरठ, एआर जागेश कुमार, असित गुप्ता, एके अहलूवालिया, क्षितिज गुप्ता, गौरव रस्तोगी, साक्षी गुप्ता, रितु अग्रवाल इंटीरियर डिजाइनर, रजत गर्ग प्राइमर ट्रेडिंग कंपनी, इंजीनियर ईशान गुप्ता, दीपांशु अग्रवाल, प्रांशु शर्मा और तेजश्री मित्तल को सम्मानित किया गया। 
  यंग टैलेंट काे को पुरस्कार से नवाजा गया 
 कार्यक्रम में यंग टेलेंट का पुरस्कार अनिरुद्ध भटटर को दिया गया। जिन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर इग्लैंड से प्रोजेक्टर मैनेजमेंट की पढाई की है। वर्तमान में वह एनसीआर व मेरठ में आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर कंसटकशन के प्रोजेक्ट पर कार्य कर है। 
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कहा कि विद्यार्थी अपने को अगली पीढ़ी की जरूरतों के अनुसार तैयार करें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts