कलेक्शन एजेंट जुए में हार गया रकम तो रच दी लूट की कहानी 

परीक्षितगढ पुलिस ने ​किया गिरफ्तार, आरोपी की निशानदेही पर सामान बरामद

मेरठ। शुक्रवार की शाम परीक्षितगढ़ क्षेत्र में एक कंपनी के ​कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना झूठी निकली। मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो ​कलेक्शन एजेंट की संलिप्तता का प​ता चला। पुलिस ने उसके गिरफ्तार करके उसकी निशादेही पर एक बाइक, टैब, मोबाइल, बैग और ​33,495 रूपये बरामदगी की है। 

कस्बा लावड़ निवासी कलेक्शन एजेंट ​मोहम्मद हुसैन अंसारी परीक्षितगढ़ की राधा गार्डन में सटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है। यह कंपनी ग्रामीण महिलाओं को ग्रुप लोन देने का काम करती है। अंसारी दिए गए लोन की किस्तों कलेक्शन करता है। 27 सितंबर की शाम ग्राम सियाल व जई लोन की किस्त के 33495 रुपये लेकर शाम पांच बजे कस्बा लावड़ पहुंचा। कलेक्शन की रकम के बराबर वह जुए में पैसा हार गया। कंपनी का पैसा ​और नौकरी से निकाले जाने के डर से हुसैन अंसारी ने लूट की झूठी कहानी रच दी। किला रोड पर स्थित तिरूपति बालाजी डिग्री कालेज से करीब 300 मीटर आगे ​बायीं तरफ श्मशान घाट के पास ​अपनी बाइक को गिरा दिया और ​बैग में टैब, मोबाइल और 33,495 रुपये को बैग में रखकर ईख के खेत में फेंक दिया और ​112 पर लूट होने की खबर दी। उसके बाद हुसैन अंसारी ने लूट का मुकदमा भी लिखवाया। ​जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उसकी संलिप्तता मिली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सारा सामान भी बरामद कर लिया। ​​आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts