गंग नहर में डूबे दो में से एक युवक का शव बरामद 

 घर की तीनों शादियां स्थगित, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल 
. मेरठ। शादी के घर की खुशियां मातम में बदलते देर न लगी। जिस घर में बारात आनी थी उस घर में गुरुवार को मातम छा गया। बुधवार को गंग नहर में डूबे दो युवकों में से एक शाहवेज (18) का शव गुरुवार दोपहर भोले की झाल से बरामद कर लिया गया। शव बरामद होने की सूचना मिलते ही परिजन भोले की झाल की तरफ दौड़ पड़े। दोनों युवकों के जीवन की आस लगाए बैठे परिजनों के घर में एक चीख पुकार मच गई। घटना के बाद घर की तीनों शादियों को स्थगित कर दिया गया। बताते चलें कि घर में 25, 27 और 28 सितंबर को 3 शादियां थी। घर मेहमानों से भरा हुआ था। मृतक शाहवेज मेरठ में सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूसा मंडी का रहने वाला था। घटना के बाद पीएसी के गोताखोरों ने जिस स्थान पर  दोनों युवक डूबे थे वहीं से सर्च  ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार दोपहर उन्हें भोले की झाल पर शाहवेज का शव बरामद हो गया। पीएसी के गोताखोरो द्वारा सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है तथा वह सरधना के घोसियान मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय फैजान को ढूंढ रहे हैं। परिजनों के अनुसार इस घटना के बाद घर की तीनों शादियों को स्थापित कर दिया गया है। उधर शाहवेज  का शव मिलने के बाद फैजान के परिजनों का भी बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts