एसडी पीजी मुजफ्फरनगर ने जीता खिताब
शोभित यूनिवर्सिटी में गर्ल्स खो-खो टूर्नामेंट का सफल आयोजन:
मेरठ। शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ ने गर्ल्स खो-खो टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया, जिसमें एसडी पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीआईसी, मेरठ को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में पांच टीमों ने भाग लिया, जिनमें शोभित यूनिवर्सिटी की दो टीमें, 'गो गर्ल्स' और 'शोभित फाइटर्स', भी शामिल थीं।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, प्रोफेसर वी.के. त्यागी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, "खेलों में सक्रिय भागीदारी केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नहीं बल्कि मानसिक सशक्तिकरण और टीम भावना को भी मजबूती प्रदान करती है। ऐसे आयोजनों से छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।"
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डॉ. गणेश भारद्वाज, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, प्रो. दिव्या, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर, डॉ. शमशाद हुसैन, राजेश पांडे, राज किशोर सिंह, मिस मोहिनी, आर्यन, सूरज, गौरव चतुर्वेदी ने सभी टीमों के कप्तानों का उत्साहवर्धन किया।शोभित यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट ने छात्राओं को खेलों में भाग लेने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। विश्वविद्यालय का यह प्रयास छात्राओं को शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ, खेल के माध्यम से अनुशासन और एकता के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित करता है।विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे छात्राओं के सर्वांगीण विकास को बल मिलेगा और वे खेल जगत में भी अपनी छाप छोड़ सकेंगी।
No comments:
Post a Comment