हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की करंट लगने से हुई मौत 

सरधना (मेरठ) सरधना थाना क्षेत्र के गांव दुर्वेशपुर में पुआल से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पर खड़ा युवक विद्युत तारों की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद लोग उधर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले मामले की जानकारी लेने के साथ ही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी।

 जानकारी के अनुसार जनपद शामली के गांव झिजोला निवासी 23 वर्षीय हसीन पुत्र अनीस अपनी ट्रैक्टर ट्राली से पुआल बेचने का कार्यकर्ता था। बताया गया है कि मंगलवार को हसीन अपनी ट्रैक्टर ट्राली में पुआल भर कर अपने गांव के ही सरफराज पुत्र जाहिद के साथ सरधना थाना क्षेत्र के गांव दुर्गेशपुर निवासी जीशान पुत्र मेहमूद की दूध की डेयरी पर आया था। जहां पर उसको पुआल उतरनी थीसरफराज ने बताया कि गांव पहुंचकर हसीन सड़क के किनारे पर बनी डेयरी के बाहर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर पुआल से भरी ट्रॉली पर चढ़ गया और पुआल उतरने लगा इसी बीच ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई।  जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली,मौके पर पहुंचे परिजनों ने पीएम कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर शव परिजनो को सौंप दिया। उधर पुलिस और विद्युत विभाग घटना की जांच में जुट गया है। बताया गया कि कुछ समय पूर्व विद्युत विभाग ने जीशान को इसके लिए चेताया था। और उसकी डेयरी की दीवार को भी तुड़वाया था। हाई टेंशन लाइन के नीचे बनी डेयरी में कभी भी इससे भी बड़ा हादसा होने की आशंका जताई गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts