ईद मिलाद उन नबी- के मौके पर निकाला गया जुलूस 

 मेरठ ।  जश्ने ईद मिलाद उन नबी- के मौके पर टाल वाली मस्जिद घोसी मौहल्ला लाल कुर्ती से एक जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, बड़े, बुजुर्ग शामिल हुए। जिसमे बच्चे बड़े हुजूर पाक की शान में नात पढ़ते नारे लगाते हुए चले जुलूस टाल वाली मस्जिद से माकीर्ट घोसी मौहल्ला मदरसा इस्लामिया लाल कुर्ती बड़ा बजार,पैंठ एरिया, बेगम पुल होते हुए नैशनल इन्टर कालिज में समाप्त हुआ, नैशनल कालिज में बच्चों ने तकरीर, नात, किरत आदि में हिस्सा लिया तथा पैग‌म्बर हज़रत मौहम्मद के जीवन पर प्रकाश डाला।  बताया गया कि यह दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्म की खुशी के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें इस्लाम में अंतिम नबी माना गया है. यह पर्व इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है, इस दिन मुसलमान मस्जिदों में जाकर पैगंबर मोहम्मद के संदेशों और मानवता के प्रति उनके योगदान को याद करते है। और गरीबों को खाना खिलाते है। बताया गया कि हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को इन्सनियत प्यार मौहब्बत का सन्देश दिया। इस मौके पर मुफ्ती मौ० रईस अहमद, मस्जिद के इमाम मौ० परवाज़ आलम, सैयद अशरफ अली, अख्तर अली (रानू भाई) आजाद, मस्जिद कमेटी से, मुतवल्ली हाजी मौ० हामिद साबरी, मौ० अकबर साबरी, सैयद आसिफ अली अनीस अहमद सूफी अनीस अहमद, आदिल कुरैशी, अनवार कुरैशी, परवेज मेवाती आदि का विशेष योगदान रहा। कैन्ट बोर्ड के पूर्व सभासद अजमल कमाल की और से सभी को खाना खिलाया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts