भक्तों ने श्री गणेश जी की मूर्ति को गंग नहर में किया विसर्जित
सरधना (मेरठ) श्री गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश विसर्जन के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को नगर व देहात क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तजनों में बड़ा उत्साह देखने को मिला। विशाल शोभायात्रा नगर के रामलीला मैदान से नगर के रामलीला रोड अशोक की लाट रोड गंज बाजार लश्कर गंज बिनौली रोड देवी मंदिर दौराला रोड होते हुए सरधना दौराला रोड स्थित गंग नहर पुल पर पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया गंग नहर पर पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे हुए थे। जैसे ही शोभायात्रा पहुंची तो भक्तजनों ने पुष्पवर्षा करके यात्रा का भव्य स्वागत किया और ढोल की थाप पर भंगड़ा किया। इस दौरान महिलाओं की भी भारी संख्या रही। गौरतलब है कि गणेश उत्सव को लेकर गणेश महाराज की मूर्ति को घरों और मंदिरों में स्थापित की गई थी। इसकी रोजाना ही भक्तजन सुबह व शाम पूजा-अर्चना कर रहे थे ।
गणेश उत्सव को भक्तजन पूरे उत्साह से मनाते दिखे । दोपहर बाद से भक्तजन स्थापित की हुई मूर्तियों को लेकर गंग नहर की और चलने शुरू हो गए थे यह सिलसिला देर शाम तक चला । इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से आसमान गूंज उठा। इसके बाद भक्तजनों ने एक के बाद एक श्री गणेश जी की मूर्ति को गंग नहर में विसर्जित किया और नहर में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के पूरे प्रबंध रहे। इस अवसर पर सरधना विधायक अतुल प्रधान भी कई शोभा यात्राओं में शामिल हुए और गणेश जी का विसर्जन कराया। रामलीला मैदान शुरू हुई शोभा यात्रा में हिन्दू युवा संगठन अध्यक्ष अमन गुप्ता,अनिल गुप्ता, एडवोकेट बांके पंवार, पहलवान शरद त्यागी, पियूष त्यागी,मामचंद जैन, मनोज बंसल, वैभव बंसल, मनोज अग्रवाल, सचिन चौधरी, मनोज गुप्ता, ललित गुप्ता, सुभाष वेदप्रकाश, सभासद वीर सिंह भाटी, प्रमोद शर्मा,दीपक शर्मा, राजीव जैन, रजत गोयल, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। सीओ सरधना संजय जायसवाल,थाना प्रभारी प्रताप सिंह,कई थानों की फ़ोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था को बनाने में जुटे रहे। दिन भर वह टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण करते रहे। यात्रा सकुशल सम्पन होने पर अधिकारीयों ने राहत की साँस ली।
No comments:
Post a Comment