मेडा की टीम ने मवाना में चलाया अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान
विरोध के बीच तीन अवैध कॉलोनियो को किया ध्वस्त ,बिल्डरों में मचा हड़कंप
मेरठ। मवाना क्षेत्र में जगह-जगह एमडीए की बिना नक्शा और अनुमति के बसाई जा अवैध कालोनियों को लेकर डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम को लेकर मंगलवार को मवाना नगर की तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कालोनियों पर बुलडोजर चलता देख कोलोनाइजर सकते में आ गए और टीम का विरोध किया।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कालोनी नाइजर्सो से एमडीए विभाग का नक्शा और अनुमति का लेखा-जोखा मांगा लेकिन मौके पर कोई भी कागजात नहीं होने पर अवैध रूप से तैयार की गई कालोनियों पर बुलडोजर चलवा दिया। अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति और एमडीए विभाग के नक्शे के किसी भी कीमत पर कॉलोनी नहीं काटने दी जाएगी। विरोध के बीच पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अलग-अलग तीन अवैध कालोनियों पर बाबा का बुलडोजर गरजने से कॉलोनाइजर में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी पवित्र यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम में शामिल जेई जितेंद्र कुमार,राकेश राणा, मनोज सिसोदिया तीन बुलडोजर लेकर अवैध कालोनियों पर पहुंचे और लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। इस मौके पर एसडीएम अंकित कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार अंकित तोमर, क्राइम इंस्पेक्टर रामवीर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था के साथ अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मवाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसा रोड स्थित रजवाहे के बराबर में पूर्व चेयरमैन रवि गोला की कालोनी, सांई धाम वाटिका, बृज धाम कॉलोनी आदि तीन कॉलोनियां को एमडीए विभाग द्वारा बिना नक्शा और अनुमति के अवैध रूप से काटा जा रहा था जिसकी शिकायत पर मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि मवाना-हस्तिनापुर रोड के साथ मवाना-फलावदा रोड, मेरठ-मवाना रोड आदि पर अलग-अलग जगहों पर अवैध कालोनियों पर शिकंजा कसते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई। कालोनियों पर बुलडोजर चलता देख कालोनी नाइजर एकजुट हो गए और विरोध करने का प्रयास किया लेकिन भारी फोर्स मौके पर देखा विरोध नहीं हो पाया। विभागीय अधिकारी अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के बाद सकुशल वापस लौट गई। चेतावनी दी है कि यदि किसी भी कालोनी नाइजर ने बिना अनुमति के कालोनी बनाए जाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलता रहेगा। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गत महीने पहले भी अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी लेकिन कुछ कालोनी नाइजरो ने दोबारा से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिनको चिंहित कर अग्रिम कार्रवाई करने की तैयारी है।
No comments:
Post a Comment