सिटी रोडवेज बस व  कार की भिडंत में पांच घायल

मेरठ ।  सरधना थाना  क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर नानू तिराहे पर कार व रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार एक ही परिवार के बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
गोपाल पुत्र सुरेश निवासी ननौता जनपद सहारनपुर अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर शामली से मेरठ जा रहे थे। जबकि मेरठ से सिटी ट्रांसपोर्ट की बस सरधना  जा रही थी। इसी बीच जैसे ही वह भूनी तिराहे के पास पहुंचे तो कार व बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार गोपाल पुत्र सुरेश, ऊषा तोमर पत्नी गोपाल, विराट तीन वर्ष, केशव डेढ़ वर्ष पुत्रगण गोपाल, आरती पत्नी अजय निवासीगण गांव तिलफरा थाना नानोता जनपद सहारनपुर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों एंबुलेंस की मदद से मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राहगीरों ने बताया कि कार व बस की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस के सीएनजी गैस सिलेंडर फटने से बचे है। गनीमत रही कि बस के गैस सिलेंडर नहीं फटे वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नही दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts