भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष  राकेश टिकैत का मानसिक संतुलन खराब - अमित चौधरी 
भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राकेश टिकैत पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप 
मेरठ।  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर दो किसानों गुट आमने-सामने हो गए है।  मंगलवार को मेरठ पहुंचे भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर देश विरोधी बयान देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी  से मुकदमे की मांग की है।मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी मंगलवार को दर्जनों किसानों के साथ एसएसपी  ऑफिस पहुंचे। एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। वह देश विरोधी ताकतों के साथ हैं।
अमित चौधरी ने कहा कि राकेश टिकैत ने 20 अगस्त को मेरठ में देश विरोधी बयान दिया था। अमित ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के देश में अशांति फैलाने और दंगा भड़काने वाले बयान पर प्रशासन खामोश क्यों हैं। जबकि राकेश देश में अशांति फैलाना चाहते हैं।
अमित ने बताया कि मेरठ में 20 अगस्त को राकेश टिकैत द्वारा दिए बयान पर कार्यवाही होनी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि राकेश टिकैत ने पीवीवीएनएल एमडी ऑफिस पर विवादित बयान दिया था। अमित ने बताया कि राकेश टिकैत ने कहा था कि अगर 25 लाख ट्रैक्टर लालकिले की बजाय पार्लीमेंट पर जाते तो देश के हालात बांग्लादेश जैसे हो जाते।
अमित चौधरी ने कहा कि राकेश बांग्लादेश की तरह मेरठ में ऐसा ही माहौल बनाना चाहते है। अमित चौधरी ने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा को शिकायती पत्र देते हुए राकेश टिकैत पर गंभीर धारा में मुकदमे की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts