संभव कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई जनसुनवाई
अधिकारियों ने सुनी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं
मेरठ।प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन के दिशा-निर्देशन में आज डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ में संभव कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसमें अधिकारियों ने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। संभव कार्यक्रम में 02 शिकायते विद्युत पोल एवं निजी नलकूप के संबंध में जनपद मेरठ और गाजियाबाद से प्राप्त हुई जिन्हे संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। विभाग द्वारा जन शिकायतों के त्वरित, न्याय पूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से सम्भव नामक व्यवस्था के अंतर्गत जन शिकायत सुनी जाती हैं। जिसमें विभाग के उच्च स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक के अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाती है। प्रबन्ध निदेशक द्वारा जन शिकायतों के त्वरित, ससमय निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
No comments:
Post a Comment