समस्याओं को लेकर एनसीआरटीसी अधिकारियों संग की बैठक 

मेरठ।  जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर उनकी अध्यक्षता में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल  ने एन.सी.आर.टी.सी के अधिकारियों के साथ बैठक की।
 बैठक में मेरठ में रैपिड रेल बिछाये जाने के दौरान खराब हुई, टूट गई सड़कों का पुनर्निर्माण, मार्ग के बीच में पड़ने वाले ट्रैफ़िक आइलैंड तथा चौराहो यथा टीपी नगर- माधवपुरम चौराहा, फुटबॉल-मेट्रो चौराहा, शहीद स्मारक- जली कोठी, महताब सिनेमा चौराहा, भारत माता चौक (बेगमपुल) तथा शिवाजी चौक ( जीरो माइल), पलहेड़ा चौक (पल्लवपुरम) का सौंदर्यीकरण तथा रेल मार्ग निर्माण के दौरान नागरिकों के भवनों में आयी दरारों में हुई क्षति के प्रतिपूर्ति तथा उजाड़े गये दुकानदारों का पुनर्वास किए जाने की मांग की तथा छावनी परिषद को भूमि मूल्य के बदले दिये जाने वाले 57 करोड़ रुपए का शीघ्र भुगतान की भी मांग रखी साथ ही पूरे रैपिड और रेल मार्ग पर बनाये जा रहे स्टेशनों पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था किए जाने पर भी ज़ोर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts