प्रबन्ध निदेशक ने किया बिजनेस प्लान, के कार्यो विद्युत भण्डार केन्द्र एवं विद्युत कार्यशाला का औचक निरीक्षण
मेरठ/सहारनपुर । पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने सहारनपुर पहुँचकर बिजनेस प्लान के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक पारस पब्लिक स्कूल ग्राम दिनारपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, सहारनपुर में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि कर 250 केवीए किये गये ट्रांसफार्मर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक द्वारा ट्रांसफार्मर की अर्थिग, ग्राउटिंग आदि की जांच की गयी। ग्राम दिनारपुर में ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक द्वारा 250 केवीए से क्षमतावृद्धि कर 400 केवीए किये गये ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत किये गये कार्यों से विद्युत व्यवधान में कमी आयेगी लो-वोल्टेज की समस्या दूर होगी और उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्वाध विद्युत आपूर्ति दी जा सकेगी। कैलाशपुर में ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक द्वारा देवेन्द्र नगर अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय सहारनपुर में विद्युत पोल, विद्युत लाईनों का मौके पर निरीक्षण किया। विद्युत लाईने नीचे पाये जाने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयीं। उन्होंने कान्ट्रैक्टर श्री अंकित को कडी फटकार लगाते हुये लाईनों को सही करने के निर्देश दिये, मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी से कार्य में लापरवाही के लिए जवाब-तलब किया इस सम्बन्ध में उन्होने अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये।
देवेन्द्र नगर में विद्युत लाईनो का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक विद्युत भण्डार केन्द्र सहारनपुर पहुंची जहां पर उन्होने किसानों एवं उपभोक्ताओ को दी जाने वाली सामग्री की जांच पडताल की एवं उपलब्ध सभी दस्तावेजो को देखा। स्क्रैप के वेरीफिकेशन के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा सहायक भण्डारी से पूछताछ की सहायक भण्डारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। इस सम्बन्ध में उन्होने सहायक भण्डारी, सहायक अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये।
भण्डार केन्द्र का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रवन्ध निदेशक द्वारा कार्यशाला खण्ड सहारनपुर का औचक निरीक्षण किया जहां पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा ट्रांसफार्मर रिपेयर हेतु आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सामग्री का भण्डारण आदि का निरीक्षण किया। इस सम्बन्ध में प्रवन्ध निदेशक द्वारा निर्देश दिये गये कि ट्रांसफार्मर की मरम्त एवं टैस्टिंग हेतु उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, उन्होनें निर्देश दिये की कार्याशाला मे डबल सिफ्ट में अधिक से अधिक ट्रांसफार्मर की रिपेंरिग सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर एन.के मिश्र, निदेशक (तक.), प.वि.वि.नि.लि मेरठ, एस.के अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता (वितरण), सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर, पंकज अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला मण्डल, मेरठ, ए.के कौशल, अधीक्षण अभियन्ता, वि.न.वि.म. स.पुर, महेश कुमार अहिरवार, अधीक्षण अभियन्ता, वि.वि.म.-प्र., स.पुर, धीरज कुमार जायसवास, अधीक्षण अभियन्ता, वि.वि.म.-द्वि., स.पुर तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment