एक और सर्राफ  ठगी का शिकार ,थाने में दी तहरीर 

 मेरठ। सर्राफा बाजार में सर्राफा कारोबारियों का ठगी का शिकार होना जारी है। एक सर्राफ ने देहली गेट थाने में एक कारीगर पर 83.630 ग्राम सोना ठगी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। 

सर्राफ कार्तिक बैरा ने बताया कि वह  पिछले काफी वर्षो से सोने के आभूषण बनाने का कार्य करता है तथा इसी सम्बन्ध में काफी समय से अपना सोना उत्तम कुण्डलिक पुत्र पलाउ पाटिल निवासी चकलगुनटुर कानापुर, सांगली, महाराष्ट्र, जिसका मो0नं0-9897286828 है, को देकर सोने को शुद्ध कराते थे। उसने  5 सितम्बर  को उत्तम कुण्डलिक को 83.630 ग्राम सोना शुद्ध कराने के लिए दिया था, परन्तु उत्तम कुण्डलिक उसके  बाद से ही मार्केट में नजर नही आ रहा है प्रार्थी जब-जब उसकी दुकान पर जाकर अपने सोने के बारे में पूछताछ करता है तो आजकल-आजकल करके उसके कर्मचारी प्रार्थी को टालते रहते है। प्रार्थी को अब पता चला है कि उत्तम कुण्डलिंक मार्केट में काफी लोगों का सोना लेकर के भाग गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts