81.10 करोड़ से सहारनपुर को बनाया जायेगा हाईटैक स्मर्ट सिटी- ईशा दूहन
460.40 करोड की विभिन्न योजनाओं से सुदृढ होगी विद्युत व्यवस्था
प्रबन्ध निदेशक ने उद्यमियों व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ किया सीधा संवाद
औद्योगिक / व्यापारियों की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्य अभियन्ता (वितरण) की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी प्रति माह बैठक
मेरठ /सहारनपुर । सहारनपुर के उद्यमियों, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ सम्वाद के दौरान विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने बिजली सम्बन्धित समस्याओं को सहारनपुर आकर सुनने और उनका त्वरित निस्तारण के आश्वासन के लिए प्रवन्ध निदेशक ईशा दुहन पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि., मेरठ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रवन्ध निदेशक ने कहा उद्यमियों की बिजली से समबन्धित समस्याओं का निराकरण कराने हेतु पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम, लि० प्रतिबद्ध है प्रबन्ध निदेशक ने कहा 24x7 निर्वाध विद्युत आपूर्ति देने से उद्योगों का विकास होगा क्षेत्र में उद्योग-धन्धे फलेगे फूलेगे और राज्य का विकास होगा, स्थानीय लोगो को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। औद्योगिक संगठनों/उद्योग बन्धु और व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से विद्युत सम्बन्धित समस्याओं को सुना और बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक एवं व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया की औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए उद्यमियों की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जायेगा।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि उद्योगिक संगठनों / व्यापारियों की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के लिए प्रति माह मुख्य अभियन्ता (वितरण) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जायेगा जिससे औद्योगिक संगठनों और व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकें। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि उद्यमियों की बिजली सम्बन्धित समस्याओं के लिए ट्रांसफार्मर विद्युत लाईनो की नियमित जांच करायी जाये एवं जर्जर तार, जर्जर पोल आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये।
इस अवसर पर एन.के. मिश्र, निदेशक (तक०), प.वि.वि.नि.लि., मेरठ संजय जैन निदेशक वाणिज्य, एस.के अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता (वितरण), सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर पंकज अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला मण्डल, मेरठ ए.के. कौशल, अधीक्षण अभियन्ता, वि.न.वि.म. स.पुर, महेश कुमार अहिरवार, अधीक्षण अभियन्ता, वि.वि.म. प्र., स.पुर, धीरज कुमार जायसवास, अधीक्षण अभियन्ता, वि.वि.म.-द्वि., स.पुर तथा उद्योग एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों आदि उपस्थित रहे।
सहारनपुर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिये विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत रू० 460.40 के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये है जिसमे विजनेस प्लान 2023-24 हेतु रु 67.66 करोड, खर्च किये जायेगे, बिजनेस प्लान 2024-25 के अन्तर्गत 62.96 करोड, विजनेस प्लान 2024-25 पार्ट-2 औद्योगिक (प्रस्तावित) रू० 5.71 करोड और भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजना आर०डी०एस०एस० के अन्तर्गत 242.97 करोड और सहारनपुर स्मार्ट सिंटी हेतु 81.10 करोड रू० बिजली व्यवस्था के सुधार मे खर्च किये जायेगे।
No comments:
Post a Comment