राशन डीलरों ने शिकायतकर्ताओं पर किया पथराव 

पथराव में लाेगों ने भागकर बचाई जान ,  दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज 

मेरठ।  मुंडाली थाना क्षेत्र में कम राशन बांटने की शिकायत पर जांच को पहुंची आपूर्ति विभाग की टीम के सामने दबंग राशन डीलरों ने शिकायतकर्ताओं पर हमला बोल दिया। आरोपी राशन डीलरों ने उनकी पिटाई करते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरभ कर दी है। 

गांव मुंडाली में आकिल पुत्र असलूप सरकारी राशन की दुकान चलाता है। वह काफी समय से लोगों को कम राशन दे रहा था। गांव के ही रहने वाले कामिल ने मामले की शिकायत आपूर्ति विभाग से की। जिसके बाद आपूर्ति विभाग की टीम गांव में पहुंच गई और राशन की जांच करने लगी। तभी कामिल गांव के लोगों के साथ राशन डीलर की दुकान पर पहुंचकर टीम से उसकी शिकायत करने लगा। जिसके चलते राशन डीलर आग बबूला हो गया।

उसने अपने साथियों के साथ कामिल और दुकान के सामने खड़े गांव के लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनकी लाठी डंडों से पिटाई करते हुए जमकर पथराव कर दिया। लोगों ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। दबंगों के हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts