गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी 

- - महावीर विवि में  विसर्जन के अवसर पर दिखा होली सा नजारा, आसमान में खूब उड़ा गुलाल

मेरठ : गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी के जयकारों के साथ ढोल की थाप पर नाचते गाते और  गुलाल से होली खेलते हुए सरधना रोड स्थित महावीर विश्विद्यालय में मैनेजमेंट , शिक्षको और छात्रों ने बुधवार को  धूमधाम के साथ गणपति विसर्जन किया। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र - छात्राओं ने गणपति भजनों पर सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। महावीर विश्विद्यालय के प्रांगण में पांच दिन पहले धूमधाम के साथ गणपति की स्थापना की गई थी। पांच दिनों तक विश्विद्यालय प्रांगण में गणपति विराजमान रहे और इस दौरान सुबह शाम गणपति आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में पूरा स्टाफ उपस्थित  रहा। 

बुधवार को विद्वान पंडितों ने महावीर विश्विद्यालय के कुलाधिपति यश कौशिक, वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक और प्रबंध निदेशक तेजस भारद्वाज से विधिविधान के साथ गणपति की पूजा अर्चना कराई। इसके साथ ही हवन हुआ जिसमे समस्त स्टाफ ने आहुति दी। इसकेबाद गणपति प्रतिमा को पूरे विश्विद्यालय परिसर में घुमाया गया। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने ढोल की थाप पर गणपति के भजनों पर जमकर डांस किया। गणपति की भक्ति में डूबे स्टाफ ने एक दूसरे के साथ गुलाल की होली खेली और जमकर गुलाल उड़ाया। पूरे परिसर में गणपति मूर्ति की परिक्रमा के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने गणपति की मूर्ति पर फूूल बरसाएं। इसके बाद गणपति की मूर्ति  को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर पवित्र गंग नहर में विसर्जन के लिए ले जाया गाया। पवित्र गंग नहर पर पूजन के साथ विधि विधान से गणपति विसर्जन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts