सीईओ के निर्देश पर लाल कुर्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला

कैंट बोर्ड की कार्रवाई के बीच कुछ अतिक्रमण कर्ताओं ने किया हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
दुकान के बहार अतिक्रमण किया तो अलॉटमेंट होंगे रद्द: कैंट बोर्ड

मेरठ। लाल कुर्ती में कैंट बोर्ड का अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने हंगामा काटा, फोर्स ने हंगामा करने वालों खदेड़ा तथा अभियान आगे बढ़ाया। 
बुधवार को मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद जाकिर हुसैन  ने बाजारों में जाम की स्थिति से निपटने के लिए लाल कुर्ती में दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कैंट बोर्ड राजस्व विभाग अधीक्षक राजेश जॉन के नेतृत्व में कैंट बोर्ड आर आई बिजेंद्र सिंह क्लर्क रविशंकर मुंशी (जी आर एम) दुर्गा दास कनौजिया सहित दर्जन भर कर्मचारियों का एक दस्ता ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पुलिस फोर्स के साथ लाल कुर्ती सब्जी मार्केट पहुंचा । छावनी कर्मचारियों का दस्ता देख अतिक्रमण करने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं कैंट बोर्ड कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर सड़क पर सामान को उठा उठा कर ट्रैक्टर ट्रॉली में डालना शुरू किया तो कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध एवं हाथापाई करने की कोशिश की मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभालते हुए हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इस कार्रवाई के दौरान कैंट बोर्ड ने बताया हंगामा कर रहे दुकान दारो को अभियान चलाने से पूर्व बहार रखें सामान व ठेले हटाने की चेतावनी भी दी गई थी कुछ दुकानदार नेतागिरी कर अतिक्रमण को स्थाई रखना चाहते है जिस कारण रोड पर जाम लग जाता है।
 वहीं राजस्व अधिकारी राजेश जान ने कहा दुकानदार अपना सामान दुकान के अंदर रखें अगर बाहर सड़क पर रखा पाया गया तो सामान जब्त किया जायेगा। तथा अलाटीयो को दी चेतावनी दुकान के बाहर सामान रखा तो कैंट बोर्ड अलॉटमेंट रद्द करेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts