रिश्तेदारी में आयी किशोरी कर खेत में दुष्कर्म ,आरोपी अरेस्ट 

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में भोजपुर के एक गांव में ​रिश्तेदारी में आए युवक ने किशोरी को किडनैप कर दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी की मां की मौत हो गई है तथा पिता जिला बदर है। किशोरी के ताऊ की भी मौत हो चुकी है। किशोरी का पालन पोषण ताई करती हैं।ताई ने बताया कि दो दिन पहले वह किसी काम से रिश्तेदारी में गई थी। नोएडा निवासी युवक योगेश उर्फ सन्नी अपनी बुआ के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था।आरोपी योगेश उर्फ सन्नी मौका देखकर किशोरी को अगवा कर गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म ​किया। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस ​दिया और घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी।ताई रिश्तेदारी से लौटी तो किशोरी को गुमसुम देखकर कारण पूछा। पहले तो किशोरी खामोश रही, लेकिन बाद में उसने ताई को सारी आपबीती बताई।घटना सुनकर ताई के होश उड़ गए। ताई ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी।

एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी योगेश उर्फ सन्नी निवासी नोएडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts