कंलक
बेटी की आबरू लूटता पिता गिरफ्तार
बुआ ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस केा बुलाया
गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही सगी बेटी के साथ घिनौनी हरकत की। जिस पर आरोपी की बहन ने डा़यल 112 पर फोन पर पुलिस को जानकारी दी । जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ संगीन धाराओं पास्कों एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोनी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य ने बताया 24 सितंबर की शाम करीब 6 बजे एक कॉलर ने डायल-112 पर सूचना दी कि राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम किया जा रहा है।इस सूचना पर तत्काल थाना लोनी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पिता द्वारा उसके साथ पिछले कई महीने से दुष्कर्म किया जा रहा था। लड़की ने किसी तरह हिम्मत करके मंगलवार को ये बात अपनी बुआ को बताई। जिसके बाद बुआ ने ही डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।एसीपी ने बताया- इस मामले में थाना लोनी पर राजकुमार के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है।फिर कोर्ट में उसके बयान कराए जाएंगे। इस केस में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी, ताकि आरोपी को जल्द सजा मिल सके।
No comments:
Post a Comment