कांग्रेस में शामिल हुए आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम

- केजरीवाल का साथ छोड़ने की बताई बड़ी वजह

नई दिल्ली। दिल्ली में सीमापुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को सीएम केजरीवाल को तगड़ा झटका दे दिया है। अब उन्होंने आप को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
आप विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
गौरतलब है कि दिल्ली में एक कार्यक्रम में दलित समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के दौरान हिन्दू समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण अरविंद केजरीवाल सरकार से उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था। तब से वे पार्टी में साइड लाइन चल रहे थे। लंबे समय तक प्रतीक्षा करने के बाद आज उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया, लेकिन अरविंद केजरीवाल के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इसके पहले पार्टी के एक और दलित  चेहरे राजकुमार ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts