पोस्टर के माध्यम से महिलाओं को किया जागरूक 

  मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में  महिला उत्पीड़न रोकथाम प्रकोष्ठ के द्वारा  "महिला कार्मिकों की सुरक्षा (हेल्प लाइन नंबर )”पर पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की डीन प्रोफ़ेसर (डॉ ) किरण प्रदीप , चीफ़ प्रोक्टर प्रोफेसर (डॉ.)विनीता गुप्ता  ने  मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया।  प्रतियोगिता के निर्णायक का कार्य प्रोफेसर (डॉ.)ज्योत्सना चित्रकला विभाग द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आयोजन  डॉ राखी त्यागी समन्वयक , डॉ ममता अग्रवाल सह समन्वयक, डॉ सरस्वती जायसवाल द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  मन्ताशा बी.ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान राधिका रस्तोगी बी.ए तृतीय सेमेस्टर, तृतीय  स्थान तुषारिका बी.ए,तृतीय सेमेस्टर, सांत्वना पुरस्कार  तनु बंसल एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर , हरप्रीत कोर बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर, लक्ष्मी बी. ए . प्रथम सेमेस्टर  ने प्राप्त किया। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय की  डीन प्रोफ़ेसर (डॉ) किरण प्रदीप ने छात्राओं को निडर होकर सही रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया और सरकार द्वारा महिला कार्मिक के लियें प्रदान की गयी। हेल्पलाइन नंबर की जानकारी रखने व प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया ।महाविद्यालय की चीफ़ प्रोक्टर प्रोफ़ेसर (डॉ) विनीता गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्राओं को प्रतिकूल परिस्थितियों में मानसिक दबाव से बचने के लिए अपनी समस्याओं को अपनी अध्यापिका या माता पिता से शेयर करने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती अंशु बंसल, सुश्री ऐश , सुश्री शालिनी, श्री अशोक वर्मा का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts