कंप्यूटर प्रोग्राम से संबंधित एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

मेरठ। बृहस्पतिवार को मेरठ कॉलेज मेरठ के मूट कोर्ट हाल में नवज्योति भारत फाउंडेशन के सहयोग से करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल (CCPC) ने डेल कंप्यूटर द्वारा प्रायोजित छात्र-छात्राओं के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम से संबंधित एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जिसका उद्देश्य सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर एवं टेक्नोलॉजी में दक्षता हासिल कराना था ।

प्रोग्राम संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शैली चौधरी ने किया उन्होंने सभी कोर्सों के बारे में  छात्र-छात्राओं को बताया तथा ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रोत्साहित किया|  रिद्धि जैन ने ट्रैकबोन करियर काउंसलिंग की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्र-छात्राओं को कहा कि सभी अपने कंप्यूटर क्षमताओं को आगे बढ़ाए, जो कि आपको अनेक कैरियर लाभ प्रदान करेंगे| नीतू शर्मा डायरेक्टर नवज्योति भारत फाउंडेशन ने सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में बताया तथा कहा कि हम आपके लिए आपके द्वारा पसंद किए गए उपलब्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित कोर्सों का संचालन करेंगे, उन्होंने कहा कि आप हमारे साथ मेहनत कीजिए हम आपको नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे बशतृ की आपको भी पूरी मेहनत करनी होगी| CCPC के संयोजक प्रोफेसर अमरजीत सिंह मलिक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरठ कॉलेज के छात्र-छात्राओं के पास सभी कोसृ को करने की क्षमता है और मुझे उम्मीद है कि हमारे सभी छात्र-छात्राएं पूरी मेहनत करेंगे और आगे बढ़कर चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे| प्रोफेसर मलिक ने नवज्योति भारत फाऊंडेशन को पूरी तरह से मदद देने का आश्वासन दिया ताकि छात्र-छात्राओं अपने भविष्य सुधर सके | उपरोक्त प्रोग्राम में मेरठ कॉलेज की डीन प्रोफेसर सीमा पवार, आईक्यूएसी की संयोजक प्रोफेसर अर्चना सिंह, चीफ प्राक्टर प्रोफेसर अनिल कुमार, CCPC की सदस्य प्रोफेसर अर्चना, प्रोफेसर मोहम्मद दानिश खान, प्रोफेसर सर्वर, डॉ गरिमा, रिसर्च स्कॉलर किरण आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts