राष्ट्रीय  पोषण सप्ताह के अंतर्गत छात्रों  ने जाना स्वास्थ्यवर्धक खानपान का महत्व

 मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में  राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत अनेकों गतिविधियों  का आयाेजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्राें ने स्वास्थ्य वर्ध क खानपान शैली, संतुलित आहार तथा वीडियो के माध्यम से पोषण तत्वों के महत्व काे जाना। 

इस वर्ष  राष्ट्रीय पाेषण सप्ताह का विषय फिडिंग स्मार्ट राइट फ्रोम दी स्टार्ट रहा । बच्चों में आरंभ से ही फल खाने की आदत काे विकसित करने के लिएविद्यालय में फ्रूट ब्रेक भी रखा गया है, जिसमें बच्चे मौसमी फल लाकर विद्यालय में खाते हैं। स्कूल में पोषण संबंधी एक क्विज कंपटीशन का भी आयाेजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर एक कंपनी  के माध्यम से एककार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें उन्हाेंने छात्रों काे अच्छे व बुरे बैक्टीरिया के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।कार्यशाला के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने जीवन में स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्यवर्धक खानपान का महत्व बताते हुए, जंक फूड न खाने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts