छात्र छात्राएं राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें : मेयर

मेरठ। केंद्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं को तराशने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। इनका छात्र छात्राओं को भरपूर लाभ लेना चाहिए। उक्त विचार मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने गुरुवार को मेरठ कॉलेज के रामकुमार गुप्ता सभागार में रखे। वहीं, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र - छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। 

 वहीं, विशिष्ठ अतिथि कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर छात्र संस्था का नाम रोशन करें। वहीं, कॉलेज की प्रगति में सहायक बनें। 

उधर, प्राचार्य प्रो युद्धवीर सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के बाद युवाओं की जिम्मेदारी ओर बढ़ गई है। इसलिए वे टैबलेट का उपयोग स्वयं और समाज के विकास के लिए करें।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो युद्धवीर सिंह एवं अधिष्ठता प्रो सीमा पंवार ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं डायरी देकर स्वागत किया। वहीं, कार्यक्रम का संचालन प्रो श्वेता जैन ने किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts