शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।हिंदी दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सुधा रानी सिंह ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. स्वर्ण लता कदम ने हिंदी में रोजगार के अवसर पर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।छात्राओं और शोध छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्राओं ने गीत,कविता, विचार ,दोहे एवम अपनी स्वरचित कविता सुनाई।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अंजू सिंह ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा की विश्व स्तर पर हिंदी अपना वर्चस्व बना रही है।रोजगार एवम तकनीकी क्षेत्र में हिंदी में अनेक अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।हमे अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए,। शोध छात्र अरुण कुमार एवम कृष्णा ने काव्य पाठ किया। डॉ. नीता सक्सेना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संयोजन एवम संचालन प्रो. सुधारनी सिंह एवम डॉ. स्वर्ण लता कदम के द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त सम्मानित प्राध्यापक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment