तकनीक से जुड़ छात्र करें राष्ट्र निर्माण में योगदान : डॅा सांगवान
बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने मेरठ कॉलेज में वितरित किए टैबलेट
मेरठ। बागपत के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मेरठ कॉलेज में स्नातकोत्तर छात्रों को टैबलेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मेरठ कॉलेज के विधि विभाग के विशालकाय मूट कोर्ट हाल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मेरठ कॉलेज के प्राचार्य डा युद्धवीर सिंह ने की । उन्होंने सभागार में उपस्थित युवाओं से कहा की मेरठ कॉलेज के लिए यह अत्यंत ही गौरव का विषय है कि राजकुमार सांगवान जैसा जन नेता चार दशकों से इस कॉलेज से जुड़ा है। उन्होंने अनुशासन एवं मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज के अवैतनिक सचिव श्री विवेक गर्ग ने की। उन्होंने बागपत सांसद डॉ राजकुमार सागवान का स्वागत करते हुए बताया कि मेरठ कॉलेज की एक समृद्ध विरासत रही है और मेरठ कॉलेज ने अनेक विभूतियां राष्ट्र को दी है। डॉ राजकुमार सांगवान भी ऐसी ही एक विभूति है।
अपने भाषण के दौरान सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का स्मरण करते हुए बताया कि जब वह संसद में जाते हैं तो उन्हें गर्व होता है कि वह उसी सीट से सांसद हैं जिसका प्रतिनिधित्व चौधरी चरण सिंह ने किया था। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा की पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल, पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, मुरली मनोहर जोशी एवम वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मेरठ कॉलेज के छात्र रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डा श्वेता जैन ने किया। समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में डा कपिल सिवाच, डा सीमा पवार, डा अनिल राठी, डा अर्चना सिंह एवं डा शालिनी त्यागी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें डॉक्टर राजकुमार सांगवान लगभग चार दशकों तक मेरठ कॉलेज से पहले छात्र नेता के रूप में और फिर प्रोफेसर के रूप में जुड़े रहे हैं। उनका समस्त जीवन छात्र हित हेतु एवं समाज सेवा हेतु समर्पित रहा है। इतिहास विभाग के प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने डॉ राजकुमार सांगवान के बारे में बताया की वह मेरठ कॉलेज में इतिहास विभाग में कार्यरत थे
No comments:
Post a Comment