अथिति व्यख्यान का आयोजन 

मेरठ। शुक्रवार को डिपार्टमेंट ऑफ़ लिबरल आर्ट्स एंड हुमानिटीज़ एवं गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती डिपार्टमेंट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन, फैकल्टी ऑफ़ आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज, स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी  में एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें आध्यात्मिकता और मानसिक स्वास्थ्य कल्याण के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि वक्ता के रूप में जाने.माने मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ राहुल बंसल, डायरेक्टर वैलनेस सेंटर सुभारती यूनिवर्सिटी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

डॉ नियति गर्ग ने सबका स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी ने डॉ राहुल बंसल को पौधा भेट कर उनका विधिवत स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण में बताया कि इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें आध्यात्मिकता के माध्यम से मानसिक कल्याण प्राप्त करने के तरीके समझाना है। डॉ सरताज अहमद, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ लिबरल आर्ट्स एंड हुमानिटीज़ ने डॉ बंसल का परिचय दिया और उनकी उप्लभ्धियों से सबको अवगत कराया।
अंत में डॉ बंसल ने बहुत ही रोचक तरीके से हिंदी सिनेमा के वह पुराने गाने सुनाये जो मनुष्य के अंदर सकारात्मकता और आध्यात्मिकता भरते हैं और उन्हें वास्तविकता से जोड़ कर रखते हैं। डॉ बंसल के साथ सभी बच्चो और शिक्षकों ने भी वह गाने गए।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कई सवाल पूछे और डॉ बंसल ने उनका उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। उन्होंने ध्यान, प्रार्थना, और सकारात्मक सोच के महत्व पर जोर दिया और सुझाव दिया कि दैनिक जीवन में इनका अभ्यास करने से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts