मेरठ में डांड़िया में जलवा बिरखेती नजर आएगी पंखुरी गिडवानी व मॉडल कौमल सिंह
10अक्टूबर को स्पोर्टस काॅ़म्पलैक्स में किया जाएगा आयोजन
मेरठ। इस बार नवरात्रों में मेरठ वासियों के लिए दस अक्टूबर को मेरठ साकेत स्थित स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में डंडिया कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें 2016 की मिस फेमिना की सैकंड रनरअप व मॉडल कौमल सिंह अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी। कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए इंटरनेशनल डीजे रैविटिक आ रहा है।
आयोजक शंशाक शर्मा व ओम एक्पोर्ट वर्ल्ड के डायरेक्टर निश्छत त्यागी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह दस अक्टूबर को साकेत स्थित स्पोटर्स काम्पलैक्स में डांडिया धमाल के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जा रहा है। जिसमें मिस फेमिना यूपी रनरअप रह चुकी पंखुरी गिडवानी व माॅडल कौमल सिंह शिरकत करेगी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल डीजे रेविटिक आ रहा है। दोनो कलाकार अपने कार्यक्रम पेश करेगी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में किड्स फैशन शो व डांस कम्पिटीशन का आयोजन किया जाएगा। किड्स फैशन शो दोपहर तीन बजे से चार बजे तक आयोजित किया जाएगा। साय छह बजे से रात दस बजे तक डाड़िया का कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंडलायुक्त, डीएम ,एसएसपी व जनप्रतिनिधि में शिरकत करेंगे। उन्होंने डाड़िया के साथ कार्यक्रम में स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर प्रियंका गुप्ता, अनुपमा जैस , राजीव गुप्ता व मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment