जंगला काटकर स्क्रैप करोबारी के घर में 25 लाख की चोरी
सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमबाग के शिवकुंज कालोनी में चोरों ने बडी घटना को अंजाम देते हुए जंगला काटकर 25 लाख रूपये की नकदीलेकर फरार हो गया। चोरी के बाद स्कैप कारोबारी सदमें है । वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों तक पहुंचने तक प्रयास करने में जुटी है।
शिवकुंज के रहने वाले दिनेश अरोरा का मैसर्स एमएस कृष्णा मेटल के नाम से स्क्रैप का बड़ा कारोबार हैं। दिनेश अरोरा पीतल और तांबे का स्क्रैप खरीद कर सप्लाई करते हैं। दिनेश अरोड़ा ने बताया कि शनिवार को उनका माल गया था।जिसकी पेमेंट उन्होंने रविवार होने के चलते ऑफिस में रख दी थी। अज्ञात चोरों ने शनिवार देर रात उनके ऑफिस का जंगला तोड़कर ऑफिस में रखी करीब 25 लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली।सुबह करीब साढ़े नौ बजे दिनेश अरोरा अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने देखा कैश काउंटर खाली था और जंगला काटा हुआ था। 112 पर सूचना देने के बाद सीओ कैंट प्रकाशचंद्र अग्रवाल, सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वॉयड और लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।
बड़ी चोरी की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता विनीत शारदा कारोबारी के घर पहुंचे और उन्हें जल्द चोरी की घटना को खुलवाने का भरोसा दिया। विनीत शारदा ने लालकुर्ती थाना पुलिस और अधिकारियों से जल्द चोरी की घटना खोलने और चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को कहा है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सीओ कैंट और लालकुर्ती पुलिस को वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र का सहारा लिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment