स्त्री-2 ने तोड़ा बाहुबली का रिकार्ड, कमाई 500 करोड़ पार
मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने 500 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा, स्त्री 2 ने बाहुबली 2 वीकेंड 3 के रिकार्ड को तोड़ दिया।
रिकॉर्ड 500 नॉट आउट – क्या यह 600 पार होगा? स्त्री2 अब जवान के साथ आमने-सामने है, क्योंकि इसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। स्त्री2 आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, जो जवान, गदर2, पठान, बाहुबली2 और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ खड़ी है। इतना ही नहीं, स्त्री2 ने अब तक का सबसे ज्यादा वीकेंड 3 स्कोर करके बाहुबली2 द्वारा बनाए गए सात साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
No comments:
Post a Comment