यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
मेरठ एसटीएफ ने परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को उठाया , अब 18 गिरफ्तारी
मेरठ। प्रदेश में सम्पन्न हुई यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह की परते दिन प्रतिदिन खुलती नजर आ रही है। बुधवार को मेरठ एसटीएफ ने परीक्षा से जुड़े नकल कराने वाले गिरोह के एक सदस्य मोनू को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसे कोर्ट में पेश किया है। इस मामले में अब तक 18 आराोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया- पकड़ा गया आरोपी कंकरखेड़ा के दायमपुर का रहने वाला है। मोनू ने बताया है कि पेपर लीक कराने के लिए उसे विक्रम पहल ने अपने गिरोह में शामिल किया था।गुरुग्राम के होटल में पेपर लीक कराने की डील हुई थी। बृजेश सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में एसटीएफ छह जून को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। एसटीएफ ने 900 पन्नों की चार्जशीट में 18 आरोपी बनाए थे।
18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी 17 फरवरी को गैंग के सदस्यों को मोबाइल पर भेजा गया था। पेपर आउट कराने वाला मुख्य सरगना रवि अत्री था। इस पेपर को वॉट्सऐप के जरिए अभ्यथिर्यों को भेजा गया।इसके अलावा गुरुग्राम के एक होटल में 500 अभ्यथिर्यों को बुलाकर उनको प्रश्नों के उत्तर याद कराए गए। एसटीएफ की टीम ने पेपर लीक का पर्दाफाश किया था। भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। मामले में एसटीएफ अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment