आरजीपीजी कॉलेज में एनसीसी प्रथम वर्ष के कैडेट्स बनने के लिए आयोजित की गई चयन परीक्षा
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में बुधवार को महाविद्यालय के डॉ. मनमोहन नाथ स्मृति सभागार व बैडमिंटन कोर्ट में एनसीसी प्रथम वर्ष की 73 कैडेट्स बनने के लिये लिखित, शारीरिक व साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी व 22 यू.पी. गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम.के. चौहान के संरक्षण में हुआ। एनसीसी अधिकारी मेजर प्रोफ़ेसर अंजुला राजवंशी, केयरटेकर ऑफिसर प्रियंका व ओएनओआई स्वाति मिश्रा के निर्देशन में बटालियन से आये बोर्ड के सदस्यों डीएफ़आर अनूप कुमार व सीनियर जीसीआई श्रुति सिरोही ने लिखित, शारीरिक व साक्षात्कार परीक्षा संपन्न करवायी।
इस परीक्षा में बीए, बीएससी, बीकॉम व बीवॉक की 99 छात्राओं ने नये 73 एनसीसी कैडेट्स की सीट्स के लिए परीक्षा दी। चयनित छात्राएँ अपने प्रवेश की कार्यवाही संपन्न करने के बाद माइनर में भी एनसीसी की पढ़ाई करेंगी। स्नातक के दूसरे साल में बी प्रमाणपत्र उत्तीर्ण करने के बाद उनके नंबर यूनिवर्सिटी फ़ार्मूले से बदलकर उनकी मार्कशीट में शामिल हो जाएँगे।
प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी ने बताया कि शारीरिक, भावनात्मक व मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चे ही एनसीसी में लिए जाएँगे। शाम तक मेरिट नोटिस बोर्ड व महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। छात्राएँ अपना नाम देखकर अपनी हाईस्कूल- इण्टरमीडियेट की मार्कशीट, आधार कार्ड, अपने नाम से खुले बैंक खाते की सितंबर माह की एंट्री वाली पासबुक, चार टिकट व चार पासपोर्ट साइज फोटो, एनसीसी ए. प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी, कॉलेज की फी स्लिप व आईकार्ड लेकर 19 सितंबरको सुबह 09.00 बजे कॉलेज एनसीसी ऑफिस में संपर्क करें। अपने साथ सभी ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स लेकर आएँ। अगर समय से फ़ार्म्स व सही काग़ज़ात जमा नहीं होते तो प्रतीक्षा सूची वाले बच्चों को प्रवेश दे दिया जाएगा।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल चौहान ने कहा कि एनसीसी देश सेवा, समर्पण, समयबद्धता, जोश, अनुशासन व एकता सिखाती है। आरजीपीजी कॉलेज कैडेट्स सेना, पैरा मिलिट्री फ़ोर्स, पुलिस, शिक्षा, परिवार व समाज आदि के क्षेत्र अपना अमूल्य योगदान दे रहे है। उन्होंने आने वाले बच्चों से भी इसी उम्मीद से कार्य करने की अपेक्षा की।
लायबा, राजवीर, अन्नू, प्रीति, रिशिका, मनु, हेमलता, ख़ुशी, अंशिका पुंडीर, समीहा, अंजलि, सृष्टि त्यागी, शिवानी रानी, प्रियांशी राणा, यशस्वी, ख़ुशी सिंह, मानसी, स्तुति जैन, प्रतिमा सिंह, आदि विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment