के. एल   के प्रतिभाशाली लेखक कृष्णा भाटिया को मिला IBR (India Book of Records) अचीवर सम्मान

 मेरठ।  के एल इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-12 के मेधावी छात्र एवं उभरते लेखक 'कृष्णा भाटिया' को उनके द्वारा लिखे Novel "October-12" के लिए 'IBR Achiever 2024' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मात्र 16 वर्ष 11 महीने की आयु में लिखे गए इस नॉवल पर कृष्णा की शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रबंधक वर्ग, प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर तथा शिक्षक वर्ग ने उसे बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts