श्री वैंकटेश्वरा विवि में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर” के “हाईटेक रिसर्च सेन्टर” का शुभारम्भ 142 बीघा में फैले इस विशाल “हाईटेक कृषि अनुसंधान संस्थान” में “मृदा परिक्षण लैब,
ऑर्गेनिक फार्मिंग, एग्री रिसर्च फूड प्रोसेसिंग” समेत आधुनिक कृषि से सम्बंधित शोध एवं अनुसंधान की तमाम सुविधाएँ होगी उपलब्ध
-कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, शोध एवं नवाचारों के बल पर वैंकटेश्वरा का स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर “सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस” के रूप में होगा विकसित – डा. सुधीर गिरि,
-कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, शोध एवं नवाचारों के बल पर वैंकटेश्वरा का स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर “सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस” के रूप में होगा विकसित – डा. सुधीर गिरि,
मेरठ। सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विवि में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेस” के “हाईटेक कृषि रिसर्च सेन्टर” का शुभारम्भ हुआ | लगभग एक सौ बयालीस बीघा में फैले इस “हाईटेक कृषि अनुसंधान संस्थान” में ऑर्गेनिक फार्मिंग, फूड प्रोसेसिंग, मृदा परिक्षण लैब समेत कृषि के क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाकर उनको राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उन्नत वैज्ञानिक कृषि से सम्बंधित तमाम सुविधाएँ उपलब्ध होगी ।
संस्थान के फेज- 2 स्थित “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर” के “हाईटेक कृषि अनुसंधान संस्थान’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके एवं नारियल फोड़कर किया ।
अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर में स्थापित यह “हाईटेक कृषि अनुसंधान केंद्र” जहाँ एक ओर अन्नदाताओं विशेष रूप से पश्चिमी यू.पी. के किसानों को उन्नत वैज्ञानिक कृषि द्वारा उनकी आय बढ़ाने में मददगार साबित होगा, वही दूसरी ओर यह अर्थव्यवस्था को मजबूती देकर उनको राष्ट्र विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगा | उन्होंने कहा कि नवाचारों शोध एवं वैज्ञानिक तरीके से उन्नत कृषि तकनीकों द्वारा वैंकटेश्वरा के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर को सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करेंगे |
हाईटेक कृषि रिसर्च सेन्टर के शुभारम्भ कार्यक्रम को प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे ने भी संबोधित किया |
इस अवसर पर कुलसचिव पीयूष पांडेय, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. दिव्या गिरधर, डॉ. दिनेश गौतम, डा.वी.एन.झा, डा.ज्योति सिंह, डा. माता प्रसाद, डा. नीतू पवार, डॉ. एस.एन.साहू, डा. राजवर्धन, डा. आशुतोष, एस.एस.बघेल, डा. लक्ष्मी कान्त, डा.आशिया वाहिद, डॉ. विजय कुमार सिंह, डा.अभिषेक सिंह, डा. चंद्रकांत यादव, डा. ब्रिज किशोर,कौशल कुमार एवं मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment