कपिल त्यागी बने तवांग तीर्थ यात्रा का पंजीकरण प्रमुख

मेरठ। भारत - तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश  के मार्गदर्शन में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद संपन्न हुई। भारत तिब्बत सहयोग मंच के दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में देशभर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । जिसमें देश भर में होने वाले कार्यक्रमों को योजना बनी । 

साथ ही भारत तिब्बत सहयोग मंच की 13वीं तवांग यात्रा के लिए कार्यकारिणी गठित की गई । इस बार की यात्रा की थीम तिरंगा फ़ॉर कैलाश रखी गयी। इस यात्रा का संयोजक राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, कोषाध्यक्ष  दीपक शर्मा और कपिल त्यागी को पंजीकरण प्रमुख बनाया गया। इस राष्ट्रीय परिषद में देश भर के लगभग 33 प्रांतों के अध्यक्ष, महामंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारिणी,एवं क्षेत्रीय सहयोग, सह संयोजक एवं प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ एवं प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के  कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मेरठ प्रांत के महामंत्री कपिल त्यागी को तवांग यात्रा का पंजीकरण प्रमुख बनने पर सभी कार्यकर्ताओं में बधाई दी । जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल,  प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर संदीप चौधरी, युवा विभाग के प्रांत अध्यक्ष अभिषेक प्रधान, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक संदीप दास जी आदि ने बधाई दी।

1 comment:

Popular Posts