केजीएमयू रेफर की गई अयोध्या गैंगरेप पीड़ितामहिला अस्पताल में नहीं मिल पा रहा था बेहतर इलाज
अयोध्या (एजेंसी)। जिले के भदरसा नगर में 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने केजीएमयू रेफर कर दिया है। पीड़िता के साथ सीएमओ डॉक्टर संजय जैन भी लखनऊ मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल में बेहतर सुविधाएं न उपलब्ध होने की वजह से पीड़िता को लखनऊ रेफर किया गया है।
आप को बता दें कि पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 30 जुलाई को अयोध्या जिले के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले मोइद और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, मोइद ख़ान और राजू ने दो महीने पहले लड़की के साथ बलात्कार किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था। घटना का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच में लड़की के गर्भवती होने का पता चला। मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह लड़की के परिवार से मुलाकात की थी. अयोध्या जिला प्रशासन ने शनिवार को खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया। अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पहले को बताया था कि बेकरी एक तालाब के ऊपर ‘अवैध रूप से' बनाई गई थी।
राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी)संदेश दे रहे हैं कि ऐसा अपराध नहीं होना चाहिए और अगर कभी होता है तो जिस तरह से (अयोध्या में) बुलडोजर चलाया गया और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया, उस तरह कार्रवाई होगी। उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा, “अगर लोकसभा चुनाव में दो-चार सीटों की बढ़ोतरी हुई है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि ‘सपा राज गुंडा राज' है जैसा कि पहले प्रचलित था, उसकी पुनरावृत्ति हो।”
No comments:
Post a Comment