पूजा खेडकर पहुंचीं दिल्ली हाईकोर्ट

यूपीएससी के चयन रद्द करने के फैसले को दी चुनौती

मुंबई (एजेंसी)।विवादों से नाता रखने वाली पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने अब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की कार्रवाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पूजा खेडकर ने यूपीएससी के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

पिछले हफ्ते यूपीएससी ने महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। यूपीएससी ने बुधवार को पूजा खेडकर का बतौर आईएएस चयन रद्द कर दिया और उनके भविष्य में फिर से यूपीएससी परीक्षा देने के सारे रास्ते भी बंद कर दिए।
जानकारी के मुताबिक, यूपीएससी ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द कर दी और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। यूपीएससी के इस फैसले के खिलाफ पूजा खेडकर ने हाईकोर्ट का रुख किया है।

गिरफ्तारी की तलवार लटक रही

पूजा खेडकर पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। यूपीएससी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पूजा खेडकर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और विकलांगता एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। खेडकर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts