डी ए वी के प्रांगण में 'वेद प्रचार समारोह' का आयोजन
मेरठ। डीएवी शास्त्री नगर, मेरठ के प्रांगण में 'वेद प्रचार प्रसार समारोह' का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में ओजस्वी वक्ता आचार्य हरिप्रसाद जी उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता वाचस्पति द्वारा की गई।समारोह का शुभारंभ यज्ञ की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित कर किया गया।
आर्य समाज, थापर नगर द्वारा श्रावणी उपाकर्म के अंतर्गत 'वेद प्रचार' कार्यक्रम बृहस्पतिवार 29 अगस्त 2024 से 1 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी शनिवार 31 अगस्त का कार्यक्रम डीएवी पब्लिक स्कूल, एल ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ में होना सुनिश्चित हुआ।
कार्यक्रम में उच्च कोटि के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध भजनोपदेशक पंडित दिनेश पथिक तथा मुख्य वक्ता के रूप में ओजस्वी वक्ता आचार्य हरिप्रसाद जी उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता वाचस्पति द्वारा की गई।समारोह का शुभारंभ यज्ञ की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित कर किया गया।
भजनोपदेशक दिनेश पथिक ने अपने भजनों 'प्रभु सारी दुनिया से ऊंची तेरी शान है', प्रभु तेरे खेल निराले' के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया एवं प्रवचन कथा आचार्य हरिप्रसाद ने वेदों के तथ्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि वेद में समस्त ब्रह्मांड के पदार्थ एवं प्राणी जीवन के आचार- विचार का ज्ञान बीज रूप में विद्यमान है। जन जन तक वेदों का ज्ञान पहुंचना चाहिए, तभी मानव जीवन व्यवस्थित हो सकेगा एवं उन्हें सही दिशा प्राप्त हो पाएगी।समारोह में उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों अध्यक्ष वाचस्पति , भजनोपदेशक दिनेश पथिक , आचार्य हरिप्रसाद, आर्य समाज, थापर नगर, मेरठ के प्रधान राजेश सेठी, प्रीति सेठी , पुरोहित सत्य प्रकाश , पुरोहित दीपक शास्त्री , मंत्री मनीष शर्मा को मालार्पण कर उनका आभार व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य अपर्णा जैन ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment