डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में वि‌द्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन 

हापुड़  । डीएवी स्कूल हापुड़ में वि‌द्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री, ऊर्जा एवम् वैकल्पिक ऊर्जा निगम विभाग,डा. सोमेन्द्र तोमर के द्वारा किया गया। अन्य गणमान्य अतिथियों में प्रमुख मोदीनगर के एम.एम. कॉलेज के चीफ प्रोटेक्टर एवम् प्रोफेसर डा. हरीश कुमार , बीजेपी जिला अध्यक्ष माननीय नरेश तोमर , पूर्व चेयरमैन नगर पालिका हापुड प्रफुल्ल सारस्वत , हापुड़ महामंत्री पुनीत गोयल  को गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया गया। 

सर्वप्रथम शुभ कार्य के प्रारंभ हेतु मुख्य अतिथि  के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, तथा भारतीय संस्कृति के प्रतीक विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। समारोह विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्रों छात्राओं को विद्यालय परिषद के विभिन्न पदों की शपथ ग्रहण करने के उ‌द्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों शिक्षकों, और छात्रों का स्वागत किया।



वरिष्ठ विद्यार्थी वर्ग में छात्रा नित्या त्यागी को हैड गर्ल तथा छात्र वासु बाना हैड बॉय, चीफ़ सीनियर प्रीफेक्ट सानवी उप्रेती, सार्थक वत्स तथा जूनियर वर्ग में पल्लवी कुमारी कोहैड गर्ल तथा वंश त्यागी को हैड बॉय, जूनियर प्रीफेक्ट हर्षित सिरोही, आरोही तोमर, तथा प्राइमरी वर्ग में कक्षा पाँच के छात्र यशवर्धन त्यागी को हेड बॉय तथा कक्षा चतुर्थ की छात्रा धानी सिंह को हेड गर्ल, प्राइमरी प्रीफेक्ट सानवी शर्मा, विराट त्यागी को चुना गया। ये सभी योग्यता व कठिन प्रश्नों के आधार पर साक्षात्कार के बाद चयनित किए गए।

वि‌द्यालय के विभिन्न सदनों के कैप्टन आन्नद स्वामी सदन की कैप्टन कुमारी ज्योति बाना, डिप्टी कैप्टन वंश कसाना सदन प्रीफेक्ट गुंजन कश्यप, दयानंद सदन की कैप्टन कुमारी दिव्यांशी गौतम, डिप्टी कैप्टन आयुषी तंवर, प्रीफेक्ट अंशी चौधरी, शरद्धानंद सदन से कैप्टन कुमारी मान्या शर्मा, डिप्टी कैप्टन कुमारी युक्ति त्यागी,प्रीफेक्ट हर्षित नागर, सदन हंसराज की कैप्टन अनन्या सिंहल, डिप्टी कैप्टन कुमारी तनुष्का, प्रीफेक्ट कुमारी अनुष्का शर्मा को चुना गया।

मुख्य अतिथि ने अपने उ‌द्बोधन में छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने छात्रों को इस मुकाम तक पहुँचने में मार्गदर्शन दिया।

यह अलंकरण समारोह विद्यालय के इतिहास में एक यादगार दिन के रूप में अंकित रहेगा, जिसने छात्रों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए और भी अधिक प्रेरित किया। अंत में, प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई दी और समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts