वंदे भारत के मेरठ से चलते ही लड़की से की गयी बदसलूकी ,विरोध करने पर भाई को पीटा
रिपोर्ट दर्ज कराने के आश्वासन किसी तरह जीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा
मेरठ। शनिवार को मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में कुछ ही दूरी ट्रेन में सफर कर रही एक युवती के साथ भाजपाईयाें ने बदसलूकी कर दी। इतना ही नहीं भाई के विरोध करने पर उसकी पिटाई डाली। जिसमें बाद ट्रेन में हंगामा आरंभ हो गया। लोगों का कहना है पहले भाजपाईयों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। जिन्होंने लड़की के साथ बदसलूकी की है। उन्होंने पिटाई व अभ्रदता के वीडियों पर जीआरपी के अधिकारियों को दिए । रिपोर्ट दर्ज करने आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ ।
घटना मेरठ से रवाना होने के कुछ ही देर बाद हुई दसअसल वंदे भारत में पहले दिन स्कूली बच्चों के साथ भाजपाईया व मीडिया कर्मी भी सफर कर रहे थे। इस दौरान एक लड़की खाना लेने के लिए दूसरे काेच में अपने भाई के साथ जाने लगी आरोप है। तभी एक कोच मे सफर कर रहे एक बुजुर्ग ने कहा यह भाजपा का कोच है यहां से नहीं जा सकते है।
ट्रेन के रवाना होते ही घटना हुई। जब युवती ने कहा वह खाना लेने जा रही है। तभी उसके साथ उस केबिन में बैठे भाजपाईयों ने अभ्रदता आरंभ कर दी । इसका विरोध उसके भाई ने किया किया तो उसके साथ मारपीट की गयी। जेसे ही इस बात की जानकारी मीडिया को लगी तो वह उस केबिन की ओर दौड़े लड़की ने आरोप लगाया उसके साथ अभ्रदता करने के साथ उसके भाई के साथ मारपीट की गयी है। तभी ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने लड़की का पक्ष लेते हुए हंगामा आरंभ दिया। उनका कहना था ट्रेन भाजपाईयों के लिए चलाई गयी है। ट्रेन आम लोगों के लिए है। हंगामा की जानकारी मिलते ही ट्रेन में चल रहे रेलवे के अधिकारी व जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन लोग इस बात पर अड़ गये जब तक मारपीट करने वाले भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता तब तक वह शांत नहीं बैठेगे। इस दौरान लोगों की पुलिस अधिकारियों से तींखी बहस भी हुई। घटना की वीडियाे को पुलिस व रेलवे अधिकारियों को दिया तो उन्हाेंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगाें का गुस्सा शांत हुआ।
वीडियो बनाने पर कमेंट, फिर बवाल
शुरुआती जांच के मुताबिक, वंदे भारत के इनॉग्रेशन में रेलवे की ओर से यूट्यूब इंफ्लूएंसर को भी बुलाया गया था। इसमें दिव्यांश और तान्या भी शामिल थे। दोनों ट्रेन में वीडियो शूट कर रहे थे। जब ये लोग एक कोच में पहुंचे तो वहां भाजपा के कार्यकर्ता बैठे थे।एक कार्यकर्ता ने लड़की पर कमेंट किया- कितना वीडियो बनाओगी। लड़की के भाई ने इसका विरोध किया। कहा, वीडियो बनाने के लिए ही बुलाया है। आप ऐसा नहीं कह सकते। तभी बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने उसे थप्पड़ मार दिया।
No comments:
Post a Comment