अयोध्या गैंगरेप केस में योगी का बड़ा एक्शन ,एसएचओ  और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

 आरोपी मोईद खान के घर से हटी पुलिस चौकी

 अयोध्या ,एजेंसी। अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप केस में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता तुरंत एक्शन न लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी मोईद खान के घर में बनी भदरसा पुलिस चौकी को भी हटा लिया गया है।

अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप का मामला इस समय सुर्खियों में है। कल विधानसभा में भी CM योगी ने इस मुद्दे को उठाया था। वहीं अगले ही दिन यानि शुक्रवार को योगी सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं करने और केस दर्ज करने में की गई देरी की गाज पुलिस वालों पर गिरी है। पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा इस मामले के मुख्य आरोपी मोईद खान के घर में बनी भदरसा पुलिस चौकी को भी हटा लिया गया है। वहीं मोईद खान की संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है।मोईद खान पर सरकारी जमीनों और तालाबों पर कब्जे का भी आरोप है।

शुक्रवार को पीड़ित बच्ची की मां ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. पीड़ित बच्ची से मुलाकात की तस्वीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स पेज पर भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान के साथ आए अयोध्या की पीड़ित बच्ची के परिजनों से भेंट की।  दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी। बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। 

बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गैंगरेप केस का जिक्र किया था। सीएम योगी ने आरोपी मोईद खान को सपा का सदस्य बताया था। उन्होंने कहा था कि इस कांड का मुख्य आरोपी अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का सदस्य है।  बता दें कि बीती 30 जुलाई को 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने के आरोप में बकेली पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी शॉप चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू को गिरफ्तार किया गया था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts