हिंदी साहित्य अकादमी एवं संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में होगा कवि कुंभ
मेरठ । हिंदी साहित्य की काव्यधारा की सर्वाधिक चर्चित संस्था हिंदी साहित्य अकादमी इस वर्ष कवि कुंभ का आयोजन करने जा रही है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने बताया की आज लखनऊ में संस्कृति विभाग की धुरी सुश्री रेणु रंगभारती जी से भेंट हुई और तय हुआ की दो वर्ष में एक बार होने वाले देश के सबसे बड़े कवियों के मेले कवि कुंभ का आयोजन इस बार हिंदी साहित्य अकादमी एवं संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ में होगा।
उन्होंने बताया की आगामी 5,6,7 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। बता दें अकादमी का यह तृतीय कवि कुंभ होगा। इससे पूर्व 2019 एवं 2022 में हस्तिनापुर में कवि कुंभ हो चुका है। पिछली बार शैलेश लोढ़ा, डॉ हरिओम पंवार, डॉ प्रवीण शुक्ल, डॉ अनामिका जैन अंबर, कविता तिवारी आदि को मिलाकर कुल 350 से ज्यादा कवियों ने हिस्सा लिया था। अकादमी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रसिद्ध शायरा खुशबू शर्मा ने कहा की ये भेंट बेहद खास रही और हिंदी की वाचिक परंपरा के लिए नीव की ईंट सिद्ध होगी।इसके बाद कवियों का दल भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह से भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मिला। उनकी भी आयोजन में आमंत्रित किया गया।बतौर सौरभ जैन सुमन समारोह में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रहने की प्रबल संभावनाएं हैं साथ ही पूरा आयोजन संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के निर्देशन में होगा।
No comments:
Post a Comment