भक्तिगीत पर घूम-घूमकर नाचा डॉगी 

डॉगी को डांस करता देख  दंग रहे गये लोग

मेरठ। शहर में  कांवड़ मेले और शिवमय माहौल के बीच एक डॉगी का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये डॉगी डीजे पर बज रहे शिवभजन पर जमकर डांस कर रहा है।कांवड़ शिविर में भोले का भजन बज रहा है। सड़क पर डॉगी मस्त होकर इस भजन पर खूब डांस कर रहा है। डॉगी के डांस को देखने के लिए सड़क पर देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हर व्यक्ति भजन पर डॉगी के डांस को देखकर हैरान था। दरअसल ये किसी का पालतू डॉग था। डॉग के गले में चेन भी थी। जिसे उसका मालिक पकड़ा हुआ था। जैसे ही शिवभजन बजना शुरू हुआ, डॉगी ने उस पर नाचना शुरू कर दिया। डॉगी घूम-घूमकर सड़क पर हाथ जोड़ते हुए नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। डॉगी को देखकर आसपास खड़े लोग और कांवड़िएं भौच्चका हो गए।वो दोनों पैर हवा में उठाकर शिवभजन पर नाचता रहा। वहां खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी लोग शेयर कर रहे हैं। भोले की भक्ति में नर, नारी, जीव, जंतु सब लीन हैं। इस तरह के टाइटल दे रहे हैं। वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts