स्तनपान माताओं और बच्चों, दोनो के लिए बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है- डा वंदना
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंर्तगत मेडिकल कालेज में चलाया गया जागरूकता अभियान
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ के परिसर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर के शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत स्त्री एवं प्रसूति विभाग के वार्ड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन ने बताया कि हर साल 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसकी शुरूआत अगस्त 1990 में हुई थी। विश्व स्तनपान सप्ताह घोषित किए जाने का उद्देश्य स्तनपान को बढ़ावा देना था, जिससे शिशुओं को सही पोषण और उनका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सके।स्त्री एवं प्रसूति विभाग विभाग की डॉ वंदना धामा ने वार्ड में भर्ती मरीज़ों को बताया कि स्तनपान माताओं और बच्चों, दोनो के लिए बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। स्तनपान को बढ़ावा देकर हर साल 8 लाख से अधिक जानें बचाई जा सकती है। स्तनपान कराने से माताओं को स्तन कैंसर, डिम्बग्रंथि के कैंसर, टाइप 2 डायबिटीज और हृदय रोगों के होने की संभावना कम हो जाती है।
स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डॉ प्रतिभा ने जन्म के एक घंटे के भीतर बच्चे को 6 महीने का होने तक स्तनपान कराने की सलाह देने संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को दो साल तक या उससे ज्यादा समय तक स्तनपान कराते रहना चाहिए साथ में पौष्टिक खाद्य पदार्थों को जोड़ा जाना चाहिए ।उपरोक्त कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग व स्त्री एवं प्रसूति विभाग के सीनियर रेसिडेंट तथा जूनियर रेसिडेंट आदि उपस्थिति रहे। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं स्त्री एवं प्रसूति विभाग को शुभकामनाएँ दी।
No comments:
Post a Comment