लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त जीत के साथ सेमीफाइनल में मारी एंट्री
पेरिस, एजेंसी। पेरिस मे चल रहे ओलंपिक खेलोंं भारत के लक्ष्य सेन ने इतिहास रचते हुए क्वार्टर फाइनल मैच में ताइवान के खिलाड़ी चाऊ टियेन चेन को 3 गेम तक चले कड़े मुकाबले में हरा दिया। ओलंपिक के इतिहास में भारत के लिए मेंस बैडमिंटन में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने कोई मेडल नहीं जीता है और लक्ष्य के पास ये मौका है, अगर वो सेमीफाइनल मैच भी जीत जाएं तो मेडल पक्का हो जाएगा।
पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी को मिली हार से निराश भारतीय फैंस को युवा शटलर लक्ष्य सेन ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से खुशखबरी दी है। लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस सिंगल्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही वो ओलंपिक इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए। लक्ष्य ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए ताइवान के शटलर को 19-21, 21-15 & 21-12 से हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
एक दिन पहले ही भारत को बैडमिंटन कोर्ट में दोहरा झटका लगा था। देश के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद रही स्टार शटलर पीवी सिंधु लगातार तीसरा ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गईं। उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मेंस डबल्स में सात्विक-चिराग की सुपरस्टार जोड़ी को भी दिल तोड़ने वाली हार झेलनी पड़ी थी और वो भी क्वार्टर फाइनल में बाहर हुए थे। ऐसे में बैडमिंटन में भारत की आखिरी उम्मीद लक्ष्य ही थे, जिन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के ही अपने सीनियर एचएस प्रणॉय को हराया था।
No comments:
Post a Comment