पोषाहार पाकर टीबी मरीजों के खिले चेहरे 

 मोनाड विवि ने टीबी मरीजों को किया पोषाहार का वितरण 

 हापुड‍़ । माेनाड विवि द्वारा गोद लिए गये सौ टीबी मरीजों को पिलखवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोषाहार का वितरण किया। पोषाहार पाकर टीबी मरीजों के चेहरे खिल उठे। 

 कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी पिलखुवा पर किया गया। कार्यक्रम में विवि के प्रतिकुलाधपति डा.एन के सिंह,कुलपति डा. जावेद, कुलसचिव कर्नल डा. डीपी सिंह, उपकुलपति योगेश पाल सिंह, डा.जयदीप  कुमार, राेहित शर्मा आदि मौजूद रहे। इस दौरान विवि की ओर से गोद लिए गये सौ टीबी मरीजों को पोषाहार का वितरण किया गया। पोषाहार मिलने के बाद टीबी मरीजों की खुशी देखते ही बनती थी। कुलपति डा. जावेद ने ने बताया कि विवि ने पहले भी निक्षय मित्र योजना में बढ़ चढ़कर भाग लिया था। उक्त कार्यक्रम विवि की परंपरा में एक ओर गोववान्ति करने वाला क्षण है। कुल सचिव कर्नल डा. डीपी सिंह ने कहा टीबी रोगियों को दवाओं के साथ पुष्टा आहार बेहद जरूरी है। केवल सूर्य की रोशनी व दवाओं से रोगी निरोग नहीं होता है। विवि आगे भी टीबी रोगियों को पुष्टाहार का वितरण करता रहेगा। इस मौके पर सीएचसी पिलखुवा का स्टॉफ भी मौजूद रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts