किसानों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौराल किसानों की अधिकारियों से नोकझोंक 

ट्रैक्टर खड़ा करके रास्ता बंद किया

मेरठ । भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) दल से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर ट्रैक्टर खड़े कर दिए। जिस वजह से कचहरी और उसके आसपास जाम की स्थिति बन गई। किसानों ने सड़कों पर दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।किसानों के प्रदर्शन के दौरान डीएम कार्यालय में ही थे। ट्रैक्टर ट्राली की संख्या ज्यादा होने की वजह से डीएम की गाड़ी निकालने में देरी हो गई। जिस वजह से प्रशासनिक अधिकारी और किसानों में नोकझोंक हो गई।

यूनियन के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत के नेतृत्व में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने ट्रैक्टर ट्राली लगा दी। उस समय डीएम जनसुनवाई पर कार्यालय में थे। ट्रैक्टर ट्राली की संख्या ज्यादा होने की वजह से डीएम की गाड़ी निकल नहीं रही थी।किसानों को समझाने के लिए एडीएम सिटी बृजेश सिंह और एसडीएम पंकज सिंह पहुंचे। एडीएम ने खुद को किसान का बेटा बताते हुए ट्रैक्टर साइड में खड़ा करने के लिए कहा। इसी बात पर उनकी किसानों से नोकझोंक हुई।उन्होंने किसानों की कहा कि हम आपका हमेशा समर्थन करते हैं। उसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों की बात नहीं सुनी जा रही हैं। हालांकि कुछ देर चले हंगामा के बाद कुछ किसानों ने ट्रैक्टर हटा लिए।

किसानों ने कहा कि किनौनी शुगर मिल पर गन्ना किसानों का 195 करोड़ रुपए बकाया है। मोहिउद्दीनपुर गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष शशांक चौधरी ने अपनी गन्ना पर्ची में किसानों का गन्ना डलवाकर उनका लगभग 50 लाख का भुगतान नहीं किया। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर में गरीब छात्रों से पीटीए के नाम पर 42 लाख रुपए प्रतिवर्ष की अवैध वसूली हो रही है। जिस गांव की चकबंदी नहीं हुई, वहां रियल टाइम खतौनी का कार्य स्थगित रखा जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts